हाजीपुर, जून 26 -- महुआ, एक संवाददाता स्थानीय नगर परिषद के विभिन्न मोहल्लों में बारिश की पानी भर जाने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। वहीं सड़कें जलजमाव की चपेट में हो गई है। जिससे मोहल्लेवासी के साथ आमजनों और स्कूल बच्चों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को नगर परिषद के द्वारा पंप सेट के द्वारा पानी को निकाला तो जा रहा था, लेकिन बारिश होने के कारण स्थिति पुनः जस की तस हो जा रही थी। यहां पुराने बाजार में महावीर मंदिर के पास बारिश की पानी से जल जमाव हो जाने के कारण लोगों भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है। नगर परिषद के पुराना बाजार विष्णु चौक से लेकर महावीर मंदिर, कन्या मध्य विद्यालय आदि तक का इलाका जलजमाव की चपेट में है। सड़कें पानी और कादो कीचड़ से भरी है। महुआ 02- महुआ के पुराना बाजार महावीर मंदिर के पास जलजमाव से न...