रामगढ़, जुलाई 8 -- कुजू, निज प्रतिनिधि। करमा परियोजना के महुआटुंगरी क्षेत्र में शनिवार को हुए अवैध खनन के दौरान खान हादसे को लेकर कोल माइनस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया सीएमओएआई ने सीसीएल अधिकारियों पर दर्ज की गई एफआईआर को झूठा बताया है। साथ ही इसे अविलंब निरस्त करने की मांग की है। संगठन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे। उन्हें घटना में बलि का बकरा बनाना न्याय संगत नहीं है। सीएमओएआई ने प्रशासन से आग्रह किया है कि सीसीएल अधिकारियों को कार्यस्थल पर गरिमा, सम्मान और सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि वे निर्भय होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। संगठन ने यह भी कहा कि अधिकारियों पर झूठे मुकदमे दर्ज करना न केवल मनोबल को तोड़ता है, बल्कि इससे भविष्य में कार्य निष्पादन भी प्रभावित होगा। संगठन ने यह भी मांग की है क...