गढ़वा, अप्रैल 11 -- भवनाथपुर। थाना अंतर्गत बनसानी पंचायत के माईधीया गांव में महुआ चुनने को लेकर दो पाटिदारों के बीच मारपीट की घटना में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। घायलों में मंगरू यादव, उनकी पत्नी अमिला देवी और पुत्र सुबई कुमार यादव शामिल हैं। उक्त सभी को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि उनकी रैयती जमीन में महुआ का पेड़ है। उसका एक डाल उसे गोतिया के खेत में था। उक्त कारण हमलोगो को महुआ चुनने नहीं दे रहे थे। उसपर जब कहा कि पेड़ का डाल काट देंगे तब उन्होंने मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट की घटना को लेकर घायलों ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...