हाजीपुर, जुलाई 24 -- एनएन कॉलेज सिंघाड़ा में शिक्षक प्रतिनिधि का हुआ चुनाव, चुनाव के बाद सदस्यों ने पर्यावरण संतुलन के लिए किया पौधारोपण महुआ, एक संवाददाता। स्थानीय सिंघाड़ा स्थित निरसू नारायण कॉलेज में बुधवार को शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव किया गया। जहां निवर्तमान शिक्षक प्रतिनिधि डॉ प्रो संजय कुमार सिंह को पुनः पद पर विराजमान किया गया। कॉलेज के सभा कक्ष में वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागिध्यक्ष डॉ अजीत कुमार सिंह ने डॉ प्रो संजय कुमार सिंह को शिक्षक प्रतिनिधि के लिए प्रस्तावित किया। जिस पर सभी लोगों ने तालियां बजाते हुए सर्वसम्मति से उनका समर्थन किया। प्राचार्य सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार चौधरी ने डॉ संजय कुमार सिंह को कॉलेज के शिक्षक प्रतिनिधि के पद पर निर्वाचन की घोषणा की। यह चुनाव विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर से आए प्रतिनिधि ...