हाजीपुर, अक्टूबर 30 -- महुआ,एक संवाददाता सुबह अर्घ्य के दौरान मंगलवार को महुआ के फतेहपुर पकड़ी पंचायत अंतर्गत चांदसराय सहदुल्लाहचक स्थित वाया नदी में डूबे युवक का शव करीब 32 घंटे बाद 6 किलोमीटर दूर बुधवार को कुशहर में मिला। इधर शव मिलने के साथ ही देखने के लिए लोगों की भी उमड़ पड़ी। वहीं परिजनों में कोहरा मच गया। मृतक 18 वर्षीय सौरभ कुमार उक्त पंचायत के ही उक्त गांव के वार्ड संख्या 12 निवासी मनोज साह का इकलौता पुत्र था। वह सुबह में अपनी मां शोभा देवी को महापर्व का अर्घ्य दिलाने के लिए गया था। इसी बीच जेसीबी से उड़ाही किए गए वाया नदी के गहरे पानी में चला गया और डूब गया। सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची और दिनभर काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला। वहीं दूसरे दिन बुधवार को करीब 4 बजे शाम में घाट से 6 किलोमीटर दूर कुशहर बाड़ी मे...