हाजीपुर, जनवरी 15 -- महुआ। महुआ सिंघाड़ा गांव के युवक की बेंगलुरु में मौत होने से गांव में मातम छा गया और परिजनों में कोहराम मचा है। सूचना गुरुवार को जैसे ही परिजनों को मिली चीख पुकार मच गई। मृतक 25 वर्षीय शिवम् कुमार महुआ के वीरपुर सिंघाड़ा निवासी शिक्षक मनोज कुमार सिंह का पुत्र था। शिवम् की मौत कैसे हुई। यह सुनकर लोग अचंभित हैं। घटना से हर लोग गमगीन है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। रायपुर में युवक की सड़क हादसे में मौत महुआ। प्रखंड की सिंघाड़ा दक्षिणी पंचायत अंतर्गत मेघपुर सिंघाड़ा में छत्तीसगढ़ के रायपुर से युवक का शव आते ही लोगों की भीड़ दरवाजे पर उमड़ पड़ी। मृत युवक करीब 28 वर्षीय मुन्ना कुमार उक्त गांव निवासी उमेश सिंह का पुत्र था और रायपुर में रहकर किसी कंपनी में काम करता था। सड़क दुर्घटना में रायपुर में उसकी मौत हो गई थी।...