हाजीपुर, मई 11 -- महुआ, एक संवाददाता घर से लापता युवक का सरा गला शव बेगूसराय जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र में पाया गया। युवक का शव रविवार को यहां गांव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक 23 वर्षीय भोला पासवान महुआ थाने के हसनपुर ओस्ती निवासी लालबाबू पासवान का पुत्र था। मृतक भोला पासवान के पिता लालबाबू पासवान ने महुआ थाने को दिए आवेदन में लिखा है कि उनका पुत्र बीते 07 मई को घर से निकला था। देर शाम तक जब वह नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की। इस बीच एक नया मोबाइल नंबर से कॉल कर बताया गया है कि उस युवक का अपहरण कर लिया गया है। इस एवज में पांच लाख रुपए फिरौती के रूप में मांगा गया। जिसे नहीं देने पर उसकी हत्या कर देने की धमकी दी गई। आवेदन में सराय थाने के मरीचा निवासी पिता पुत्री पत्नी पुत्र समेत एक ही ...