हाजीपुर, फरवरी 26 -- महुआ। एक संवाददाता कलशयात्रा के साथ महुआ के फुलार स्थित कालेश्वर मंदिर पर बुधवार को 24 घंटे का अखंड अष्टयाम यज्ञ शुरू हुआ। यहां श्रीराम जय राम जय जय राम के जाप से इलाका गूंज रहा है। लोगों में भक्ति का माहौल है और आस्था सिर चढ़कर बोल रही है। कलशयात्रा में 551 महिलाएं यज्ञ स्थल से माथे पर मिट्टी के घड़े लेकर 4 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए यहां कालीघाट स्थित वाया नदी तट पहुंची। जहां पहलेजा धाम से मंगाए गए गंगाजल को मंत्रोच्चारण के बीच कलश में भर गया। यहां कालीघाट से घड़े में गंगाजल लेकर श्रद्धालु महुआ गोला रोड से होकर बच्चन शर्मा स्मारक चौक, पीएचसी द्वार होकर अनुमंडल कार्यालय द्वार होते हुए अक्षयवट कॉलेज से होकर यज्ञ स्थल फुलार पहुंची। जहां विधिवत कलश को स्थापित किया गया। यात्रा के दौरान कलश यात्रियों की सेवा के लिए जगह-...