मिर्जापुर, जुलाई 18 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कस्बा निवासी श्रीनाथ ने शुक्रवार को वन विभाग के रेंजर को पत्रक देकर महुआ के पुराने पेड़ को कटवाने की मांग की है। वहीं पेड़ नहीं कटवाए जाने से परिजन दहशत में है। पीड़ित का कहना है कि महुआ का पुराना पेड़ आवास व गुमटी से सटा है। बारिश में तेज हवा के कारण गुमटी और बिजली के पोल के सहारे रूका हुआ पेड़ कभी भी गिर सकता है। वहीं बिजली का पोल भी तीन स्थानों पर क्रेक हो गया है। वह कभी भी गिर सकता है। इससे जान माल का खतरा बना हुआ है। वन विभाग और बिजली विभाग को लिखित सूचना देने के बावजूद पेड़ नहीं कटवाए जाने से पूरा कुनबा भयभीत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...