हाजीपुर, जुलाई 19 -- महुआ। पिरोई सब स्टेशन में 30 घंटे बिजली गायब रहने के कारण उपभोक्ताओं को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है। सबसे ज्यादा परेशानी तो इस बरसात के मौसम में विषैला जीव जंतुओं से हो रहा है। गुरुवार की शाम से गायब बिजली शुक्रवार की देर शाम तक नहीं मिली। बताया गया की सलहा से सब स्टेशन में आने वाली 33 केवीए फीडर में फाल्ट के कारण बिजली बाधित है। दिन में कुछ देर के लिए बिजली आई थी लेकिन 33 केवीए में फाल्ट हो गई। उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण काली अंधेरी रात में सबसे ज्यादा परेशानी खाना बनाने और विषैला जीव जंतुओं से हो रहा है। कनीय अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि देर रात बिजली मिलने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...