हाजीपुर, दिसम्बर 24 -- महुआ । एक संवाददाता उत्तर प्रदेश के हथिगवां थाना अंतर्गत प्रतापगढ़ जनपद इलाहाबाद हाईवे पर मंगलवार की शाम दो ट्रकों की टक्कर में महुआ के ट्रक चालक की मौत हो गई। बुधवार को यह मनहूस खबर जैसे ही वैशाली जिले के महुआ थाने के मिर्जानगर पहुंची परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद परिजनों में चीख-पुकार और करुण क्रंदन मच गया। परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना मंगलवार की देर शाम करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृत ट्रक चालक 49 वर्षीय नरेश दास महुआ थाने के मिर्जानगर के रहने वाले थे। इस संबंध में वैशाली के बसपा जिलाध्यक्ष बालेंद्र दास ने बताया कि नरेंश दास उनके बहनोई थे। नरेश दास कोलकाता से हैदराबाद के बीच ट्रक चलाने का काम करते थे।...