हाजीपुर, अक्टूबर 7 -- महुआ । एक संवाददाता स्थानीय गांधी मैदान में सोमवार को पहुंचे एमआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंच से राजद और एनडीए को फिरकापरस्त पार्टी करार देते हुए ललकारा। उन्होंने कहा कि सियासत में जम्हूरियत को गुलामी नहीं हिस्सेदारी चाहिए। इसके लिए पार्टी के प्रत्याशी को वोट देकर अपना वजूद खड़ा करें। राष्ट्रीय ध्यक्ष ओवैसी सोमवार को महुआ के गांधी मैदान में पार्टी के प्रत्याशी डॉ अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के लिए वोट मांगने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है। किसी भी कार्य के लिए संबंधित पदाधिकारी को रिश्वत देना पड़ता है। एमआईएमआईएम ही बिहार में भ्रष्टाचार को खत्म करेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जीविका दीदियों को दिए गए 10 हजार रुपए पर भी कहा कि उन्होंने पिछले 5 वर्ष में बिहा...