हाजीपुर, सितम्बर 24 -- हाजीपुर। महुआ के करहटीया पंचायत में मंगलवार को एआईएमआईएम के नेता सह महुआ के भावी प्रत्याशी प्रो. अमित कुमार उर्फ बच्चा राय ने जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने जगह-जगह लोगों से मिलकर जनसंवाद किया। अध्यक्षता मो. आलम एवं युवराज यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान लोगों से बातचीत में उन्होंने कहा कि महुआ विद्यानसभा क्षेत्र की सरजमीं पर विकास का परचम लहराना ही मेरा लक्ष्य है। महुआ का नेतृत्व करने के लिए मैंने कमर कसा है। दूसरी ओर ऑल इंडिया मजलास -ए-इत्तहादुल मुस्लिमीन बिहार के महुआ विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी के रूप में तैयारी में जुटे प्रो.अमित कुमार ने महुआ के एसडीओ को एक आवेदन दिया है। आवेदन देकर पोस्टर, बैनर, गेट आदि को असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर देने की शिकायत की है। आवेदन में बताया गया है कि...