हाजीपुर, नवम्बर 28 -- महुआ,एक संवाददाता। इंटर की सेंटअप परीक्षा गुरुवार को यहां विभिन्न उच्चतर विद्यालयों में शुरू हुई। जहां पर साइंस के विद्यार्थियों की भौतिकी और रसायन की प्रैक्टिकल परीक्षा ली गई। महुआ के संत कबीर उच्चतर विद्यालय नीलकंठपुर में साइंस और आर्ट में 72 परीक्षार्थी शामिल हुए। यहां साइंस में कुल 37 परीक्षार्थियों ने बहुत की और रसायन की प्रैक्टिकल परीक्षा दी। वहीं आर्टस में कुल 35 परीक्षार्थियों ने भूगोल की परीक्षा दी। यहां पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अजीत कुमार के निर्देशन में नोडल शिक्षक मुकीम अख्तर, प्रशांत कुमार आदि ने शांतिपूर्वक परीक्षा ली। उन्होंने बताया कि परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण वातावरण में सदाचार मुक्त ली जा रही है। इसमें परीक्षार्थियों का पूरा-पूरा सहयोग भी मिल रहा है। महुआ-01-महुआ के संत कबीर हाईस्कूल नीलकंठपुर में...