गया, जून 23 -- आमस पुलिस ने कसियाडीह गांव के पास गुरुआ मार्ग से दो क्विंटल महुआ और चोरी की दो बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर गुरुआ थाना क्षेत्र के रक्सा गांव का डब्लू कुमार है, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पुलिस को देखकर तस्कर तेज रफ्तार में भागने लगे। एक तस्कर बाइक से कूदकर फरार हो गया, लेकिन डब्लू को पीछा कर दबोच लिया गया। जांच में बाइक चोरी की निकली और बोरी में महुआ बरामद हुआ। पूछताछ के बाद तस्कर को जेल भेज दिया गया। बताया गया कि तस्कर बांकेबाजार से जंगल के रास्ते महुआ व शराब की खेप गुरुआ ले जाते हैं, जिससे इस मार्ग पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...