हाजीपुर, जून 6 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता उत्पाद अधीक्षक भूपेंद्र कुमार के निर्देश पर मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने महुआ एवं जंदाहा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 62 ⁶लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार महुआ उत्पाद थानाध्यक्ष शंभू मिश्रा को गुप्त सूचना मिली की महुआ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 06 छतवारा चकशेख निजाम गांव में एक तस्कर के द्वारा अंग्रेजी शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना मिलते ही उत्पाद पुलिस ने बीते गुरुवार को उक्त स्थल पर छापेमारी कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर के निशानदेही पर पुलिस ने 53 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर थाने पर ला...