भभुआ, जनवरी 14 -- सोनहन पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ बोली मृतका की मां, विवाद में बेटी की हत्या कर आत्महत्या का दे रहे रूप (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। सोनहन थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में मंगलवार की रात एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतका 20 वर्षीया प्रीती देवी महुआरी गांव निवासी देवमुनि नोनिया की पत्नी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा किया और सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतका के परिजनों का कहना है कि बहू ने खुदकुशी की है। लेकिन, सदर अस्पताल पहुंची रोहतास जिले के कोचस स्थित कुछिला थाना निवासी चंद्रजी चौधरी की पत्नी व मृतका की मां टिंकू देवी ने दावा कि आपसी विवाद में ससुराल वाले उसकी बेटी की हत्या कर आत्महत्या का रूप दे रहे हैं। उस...