गंगापार, दिसम्बर 28 -- कस्बा भारतगंज से महुवारी खुर्द फूलसागर तालाब व पहाड़ी को जाने वाला प्रमुख खड़ंजा मार्ग इन दिनों गंदे पानी और कीचड़ की समस्या से जूझ रहा है। मार्ग के एक हिस्से में लगातार गंदा पानी बहने से कीचड़ जमा हो जाता है। जिससे राहगीरों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।यह मार्ग भारतगंज, दशमिअहवा पहाड़ी और मांडा खास के सैकड़ों लोगों की दैनिक आवाजाही का प्रमुख रास्ता है। इसके अलावा इसी मार्ग से हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का आना-जाना भी लगा रहता है। कीचड़ और फिसलन के कारण बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों को खास दिक्कतें होती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मार्ग के कुछ हिस्सों में अतिक्रमण भी कर लिया गया है, जिससे पानी की निकासी बाधित हो रही है और समस्या और गंभीर हो गई है।

हिंदी हि...