जहानाबाद, अप्रैल 24 -- अरवल, निज संवाददाता। जन सुराज पार्टी के तहत जन सुराज उद्घोष यात्रा को सफल बनाने हेतु पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह सदस्य प्रदेश कोर कमिटी रंजय कुमार के द्वारा विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जन सुराज उद्घोष यात्रा एवं सभा के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जिले के सदर प्रखंड के महुआबाग में 28 अप्रैल को पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की सभा होगी। इस सभा में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने अपना बहुमूल्य समय देकर बिहार में भ्रष्टाचार, घूसखोरी, भ्रष्ट शिक्षा नीति के विरुद्ध बिहार वासियों को संगठित कर आगे बढ़ाने का रास्ता बताने का काम कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...