बांका, मार्च 17 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। पंजवारा थाना क्षेत्र के महुआडीह गांव में एक नाबालिग से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है।जिसको लेकर नाबालिग ने पंजवारा थाना में आरोपी युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस को दिए गए आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि वह शुक्रवार शाम अपनी चाची के घर अबीर खेलने गई थी।इस दौरान रास्ते में गांव के ही युवक जनता कुमार पिता वकील मांझी द्वारा रोक कर उसके साथ छेड़खानी की गई।वहीं इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।साथ ही आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...