देवघर, जनवरी 30 -- पालोजोरी। पालोजोरी के महुआडाबर मैदान में खेले गए महुआ डाबर प्रीमियर लीग के खिताब पर तैमूर इलेवन की टीम ने लगभग एक तरफा मुकाबले में आरआरआर की टीम को 6 विकेट से मात देकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। तैमूर एलेवन की टीम ने विप्लव कुमार के शानदार ऑलराउंड खेल की बदौलत 8 ओवर शेष रहते ही खिताबी जीत तक पहुंचा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरआरआर एलेवन कुमगढ़ा की टीम ने सभी विकेट खोकर 86 रन बनाए। ट्रिपल आर टीम अपने हिस्से का निर्धारित 16 ओवर भी नहीं खेल सकी और विप्लव की शानदार गेंदबाजी के सामने 11 ओवर 2 गेंदों में ऑल आउट हो गई। विप्लव ने चार विकेट लिए। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी तैमूर 11 की टीम ने मात्र 8 ओवर 2 गेंद में ही चार विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। तैमूर 11 की ओर से विप्लव ने 32 रनों की पारी खेली। फाइनल मु...