काशीपुर, जनवरी 24 -- जसपुर। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल रुड़की द्वारा घोषित सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में श्री साईं पॉलीटेक्निक महुआडाबरा का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। प्रथम वर्ष के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की छात्रा हरमन कौर ने 85.5 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया है। चरणजीत सिंह ने 81.7 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे तो सिविल के पंकज कुमार 80.8 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहे। द्वितीय वर्ष में इलेक्ट्रिकल के मयंक शर्मा 81.6 प्रतिशत अंक पाकर पहले, सिविल के प्रशांत चौहान 77.4 प्रतिशत पाकर दूसरे , मैकेनिकल के अरशद अली 66.3 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर आए। तृतीय वर्ष में इलेक्ट्रिकल के हनी सिंह 84.1 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, मैकेनिकल के निखिल चौहान 74.8 प्रतिशत लाकर दूसरे, सिविल की रोजी अंसारी 74.7प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहे। चेयरम...