काशीपुर, अक्टूबर 11 -- जसपुर। दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में नेहरू राजकीय इंटर कॉलेज, महुआडाबरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 50 पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की। इस उपलब्धि पर शनिवार को कॉलेज में खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य बीएम लाल ने सभी पदक विजेताओं की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की मेहनत और अनुशासन ने विद्यालय को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उन्होंने शारीरिक शिक्षा शिक्षक राजेश चौधरी को विशेष रूप से सम्मानित किया। राजेश चौधरी ने बताया कि कॉलेज की 38 सदस्यीय टीम ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें सब-जूनियर वर्ग में 15 खिलाड़ी, जूनियर वर्ग में 15 (6 बालिकाएं व 9 बालक), और सीनियर वर्ग में 8 (4 बालिकाएं व 4 बालक) शामिल थे। खिलाड़ियों ने 14 स्वर्ण, 20 रजत ...