काशीपुर, मार्च 2 -- जसपुर । महुआडाबरा के पीएम श्री नेहरू राइंकॉ में कार्यरत शिक्षक आत्माराम वर्मा के सेवानिवृत होने पर उन्हें समारोह पूर्वक विदाई दी गई। इस दौरान वर्मा ने अपने कार्यकाल के संस्मरण सुनाकर शिक्षकों से गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने एवं बच्चों से अनुशासन में रहकर गुरुओं का आदर सम्मान करने को कहा। राजकीय शिक्षक संघ अध्यक्ष कौशल चौधरी, प्रधानाचार्य अतुल अग्रवाल, उप प्रधानाचार्य बीएमलाल, प्रवक्ता डॉ. तजम्मुल हसन ने वर्मा के कार्यकाल की प्रशंसा की। यहां महेंद्र सिंह, सुरेश यादव, अजय कुमार, डॉ.तजम्मुल हसन, नाजिम कमर, हरीश शर्मा, कालिका प्रसाद सुमन, नीतू सैनी, नूतन रानी, मोनिका, नफीस अहमद, जयवीर सिंह, राम सजीवन, राधा कृष्ण तिवारी, राजेश चौधरी, सरीस आलम, राजीव, अरुण कुमार, मनोज कुमार, राम कीर्ति आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...