काशीपुर, अक्टूबर 7 -- जसपुर, संवाददाता। नगर पंचायत महुआडाबरा में वाल्मीकि जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई। मंगलवार को अखाड़ा मंदिर में वाल्मीकि जयंती पर हवन पूजन कर भंडारा किया गया। इसके बाद शोभायात्रा का शुभारंभ एससी आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष पति प्रीतम सिंह, राकेश चौहान ने किया। मुकेश कुमार ने महर्षि वाल्मीकि के बारे में विस्तार से बताकर उनके बताये रास्ते पर चलने को कहा। इसके बाद गाजे बाजे के साथ नगर में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में महर्षि वाल्मीकि, शिव शंकर, राम दरबार की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थीं। यहां अध्यक्ष गायत्री देवी, बहादुर लाल, रविन्द्र प्रताप, विक्रम सिंह, धमेंद्र प्रताप, आरिफ, मानिका, राजू, मुसकान, नूतन, राजबाला, हरिराम,विनीत, सत्यपाल, मुकेश, सुरेंद्र कुमार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...