काशीपुर, मार्च 21 -- जसपुर, संवाददाता। महुआडाबरा के पीएम श्री नेहरू राजकीय इंटर कॉलेज को कलस्टर विद्यालय नामित होने पर शिक्षा सचिव व नोडल अधिकारी विनोद कुमार सिमल्टी ने निरीक्षण कर शिक्षकों को जरूरी निर्देश दिए। शुक्रवार को शिक्षा सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने कलस्टर कॉलेज पहुंचे। उन्होंने कॉलेज का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर दिया। साथ ही कॉलेज में बच्चों की संख्या एवं शिक्षा सुधार होने पर प्रधानाचार्य अतुल अग्रवाल, बीएम लाल, डॉ. तजम्मुल हसन आदि शिक्षकों की सराहना की। सचिव ने लैब, कंप्यूटर लैब, कक्षा कक्ष, पुस्तकालय, बागवानी, खेल मैदान को भी देखा। प्रधानाचार्य ने इंटर कक्षाओं में भूगोल, कॉमर्स, संस्कृत, गृह विज्ञान के विषयों को सृजित करने, छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों के पद सृजित करने की मांग की। यहां अपर सचि...