लातेहार, फरवरी 16 -- महुआडांड़,प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न जन वितरण दुकानों में अब तक 41,186 कार्डधारियों की ई केवाईसी नहीं हो पाई है। मात्र 60,78 प्रतिशत ही ई केवाईसी प्रखंड में हुई है। कभी सवर डाउन तो कभी अन्य कारणों से कार्डधारकों का केवाईसी में देरी हो रही है। फरवरी तक ई केवाईसी करनी है,लेकिन ई केवाईसी की जो स्थिति है उससे फरवरी माह तक सभी कार्डधारियों की ई केवाईसी होने की संभावना नहीं है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार महुआडांड़ प्रखंड के जनवितरण दुकानों में 67765 कार्डधारक है। उसमे अभी तक 41186 की ई केवाईसी हो पाया है। शेष 26578 कार्डधारक अब तक ई केवाईसी नहीं करा पाये है। इस संबंध में डीलर संघ अध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि पॉश मशीन के ऑन लाइन सर्वर डाउन होने से काफी दिक्कत हो रही है। फरवरी माह के अंत तक शायद लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा...