लातेहार, सितम्बर 18 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत चैनपुर पंचायत के ग्राम हरिनगुडा में बुधवार की दोपहर हुई वज्रपात से किसान एलेक्स इक्का का एक बैल की मौत हो गई। दूसरे दिन गुरुवार की दोपहर हुई वज्रपात से गड़बूढनी पंचायत के ग्राम बराही निवासी कुलदीप बेक के बैल की मौत हो गई। किसान ने बताया कि मैदान में मवेशी घास चर रहा था। अचानक मौसम बदला मवेशी वापस लौट रहे थे, इसी दौरान हुई गर्जन के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से दोनों मवेशियों की मौके पर मौत हो गई। वहीं इस घटना से दोनों किसान दु: खी हैं और मुआवजे की मांग की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...