लातेहार, फरवरी 18 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। मैट्रिक और इंटर के तीनों परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण परीक्षा मंगलवार को संपन्न हुई। जहां पहले पाली में हिन्दी विषय के लिए संत जोसेफ पल्स टू विद्यालय में प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय ,गोठगांव और संत मिखाइल साले विद्यालय के कुल 254 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। वही संत तेरेसा पल्स टू विद्यालय में संत जोसेफ ,गवर्नमेंट विद्यालय नेतरहाट, समुद्री देवी स्कूल,बासंकरचा,सोहरपाठ,चटकपूर, हामी ,आवासीय विद्यालय महुआडांड़ और झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय महुआडांड़ के कुल 696 छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा दी। इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए संत तेरेसा पल्स विद्यालय और प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय महुआडांड़ को सेंटर बनाया गया है। दूसरी पल्ली में कला विषय के लिए प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में संत तेरेसा पल्स विद्यालय...