लातेहार, नवम्बर 13 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। भूमि संरक्षण विभाग लातेहार ने महुआडांड़ नेतरहाट मुख्य सड़क पर ग्राम बोडाकोना मोड़ से होते हुए कुरूद घाटी से लेकर चापीपाठ घाटी तक झाड़ियों की साफ-सफाई कराना शुरू कर दी गई है। संजू कुमार, सकील खान,प्रदीप, संजय सहित कई अन्य वाहन मालिक और ग्रामीणों ने बताया कि विगत कई महीनों से सड़क किनारे झाड़ियों के चलते सामने से आ रहे दूसरे वाहन नहीं दिखाई देते है। इससे यात्री दुर्घटना का शिकार होते रहते है। जिसमें कई यात्रियों की जान भी चली गई है। यह झाड़ियों जानलेवा साबित हो रही है। झाड़ियों की सफाई के बाद दुर्घटना में कमी आने के बाद सड़क भी कुछ चौड़ी हो जायेगी। जहां पर्यटकों सहित आम राहगीर को भी काफी राहत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...