लातेहार, दिसम्बर 27 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ग्राम पारही केनाटोली निवासी अनिल नगेसिया (42 वर्ष) पिता कुंवर नगेसिया का गुरुवार की रात करीब 1 बजे केरल राज्य में अपने कमरे में मौत हो गई। मृतक युवक के जीजा संत कुमार नगेसिया ने बताया कि चार महीने पहले अनिल मजदूरी करने केरल गया था। इसी के साथ रह रहे दोस्तों ने हमलोगों को बताया कि काम करने के बाद शाम को मार्केट गया था, वापस आने के बाद खाना खाकर सो गया और सोया ही रह गया। जब दोस्त उसे उठाने गया, तो पता चला कि उसकी मौत हो चुका थी। इसकी खबर वहां के स्थानीय मुंशी ने पुलिस को दिया। केरल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक का शव शनिवार चार बजे महुआडांड़ पारही केनाटोली लाया गया। जहां शव को देखने ग्रामीण की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना से पारही केनाटोली...