लातेहार, दिसम्बर 17 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड से ख्वाजा गरीब नवाज के दरगाह अजमेर शरीफ के लिए जायरीनों का जत्था बुधवार को रवाना हुआ। जहां महुआडांड़ जामिया नुरिया ज्याउल इस्लाम व गौसिया मस्जिद के तलबा व यहां लोगों के द्वारा फुल माला पहनाकर वह दुवाएं देकर जायरीनों को रवाना किया गया। यह जायरीनों का जत्था डिपाटोली निवासी सेराजउद्दीन के अगुवाई में किया गया है। जायरीनों ने कहा कि हम अजमेर शरीफ पहुंचकर यहां के लोगों के लिए,देश दुनिया के लिए दुआ करेंगे कि हमारे क्षेत्र, शहर, गांव एवं देश में अमन शांति कायम हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...