लातेहार, दिसम्बर 27 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के संत जोसेफ चर्च ,संत जेवियर चर्च गोठगांव,पकरी पाठ,साले,चेतमा तुन्दटोली सहित कई चर्चो में समारोह आयोजित कर शनिवार को सामूहिक विवाह कराया किया। जिसमे पल्ली पुरोहितों द्वारा इसाई धर्म विधि से विवाह संस्कार में समाज के नियम के अनुसार जीवन यापन के लिए विवाह सूत्र में बांधा गया एवं सामाजिक व धार्मिक अधिकार दिये गये। इस दौरान महुआडांड़ संत जोसेफ चर्च में मुख्य अनुष्ठानकर्ता फादर अरोगय राज और फादर सदीप ने मिस्सा पूजा कराकर विवाह संस्कार ग्रहण कराया। प्रखंड में कुल 34 जोड़ों की सामूहिक शादी कराई गई। चर्च में सभी जोड़ों की पवित्र विवाह संस्कार की आशिष हुई एवं महाप्रसाद ग्रहण कर पति पत्नी के रूप में एक दूसरे को जीवन साथी चुना। विवाह मे आये सैकड़ों लोगों ने जोड़ो को बधाई दी। इसके पूर्व चर्च परिसर मे...