लातेहार, जून 23 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड में पिछले 24 घंटे से बिजली सेवा पूरी तरह से बाधित है। बिजली नहीं रहने से पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। बत्ती गुल होने से लोगों का मोबाइल बंद हो गया है। इस कारण लोगों का सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। सबसे बड़ी बात की लाईन सप्लाई बाधित होने से घर में लगाये गये इनवर्टर ने भी काम करना बंद कर दिया है। इस कारण शाम ढलते ही घरों और दुकानों में अंधेरा छा गया है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। बार-बार फोन करने और शिकायत दर्ज कराने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में बिजली विभाग के कर्मचारी ने बताया कि डुमरी चैनपुर गुमला रायडीह सबस्टेशन से बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है। रूट पर काम चल रहा है। लोगों न...