लातेहार, नवम्बर 22 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के दुरूप पंचायत के दौना गांव के पीएफ अतंर्गत धनेश्वर लोहरा के घर को हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं घर में रखे अनाज को चट कर गया। वहीं किसान अरविंद बृजिया ने बताया कि उनके खलिहान में 10 बोरा धान को हाथी खा गया। घटना के बाद वनपाल सलमोल कुलु व बारेसांढ़ वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। साथ ही घटना का जायजा लेकर मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू होने की बात बताई। वनपाल सलमोल कुलु ने बताया कि दो नार-मादा हाथी है, जो अभी दुरूप जंगल के मेराढ़वा गांव की तरफ गई है। वन कमी द्वारा हाथी की गतिविधि पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...