लातेहार, नवम्बर 18 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के दौरान कथित अवैध वसूली का मामला तेजी से तूल पकड़ रहा है। ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि मीटर लगाने और संबंधित प्रक्रियाओं में चाय-पानी के नाम पर 100 से 500 रुपये तक की वसूली की जा रही है। कई ग्रामीणों ने शिकायत की है कि बिना पैसे दिए मीटर लगाना या उससे जुड़ा काम करवाना लगभग असंभव हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि वे पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और ऐसे में अतिरिक्त धनराशि देना उनके लिए भारी पड़ रहा है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने को लेकर पहले से ही कई लोग आशंकित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रिचार्ज आधारित मीटर गरीब और मजदूर वर्ग पर आर्थिक बोझ बढ़ा देगा। उनका कहना है कि रोज कमाने-खाने वाले परिवारों के लिए बार-बार रिचार्ज कर पान...