लातेहार, जनवरी 24 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। एसडीएम विपिन दुबे ने हिंदू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल को सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस 24 जनवरी 2026 को जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि 21 जनवरी 2026 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मनोज जायसवाल अपने सरकारी अंगरक्षक के साथ हथियार लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर, महुआडांड़ में प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने परिसर में भ्रमण किया, जिससे सरकारी कार्य प्रभावित हुआ तथा आम लोगों में भय का माहौल बना। प्रशासन के अनुसार, बिना किसी वैध सरकारी कार्य के हथियार के साथ कार्यालय परिसर में घूमना नियमों का उल्लंघन है। नोटिस में यह भी उल्लेख किया गया है कि उक्त कृत्य से सरकारी कार्य में बाधा उ...