लातेहार, दिसम्बर 27 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। नववर्ष के अवसर पर दूसरे प्रदेशों से नेतरहाट, लोध फॉल एवं सुग्गा बांध घूमने पहुंचे पर्यटकों की लगातार बढ़ती आवाजाही को देखते हुए महुआडांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित शास्त्री चौक पर यातायात व्यवस्था को सख्ती के साथ सुदृढ़ किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी मनोज कुमार ने स्वयं मौके पर मौजूद रहकर यातायात नियंत्रण की जिम्मेदारी संभाली। थाना प्रभारी मनोज कुमार पूरे दिन शास्त्री चौक पर डटे रहे और वाहनों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी। उन्होंने वाहन चालकों एवं पर्यटकों को यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए, हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग को लेकर सख्ती बरती तथा जाम की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। थाना प्रभारी ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर क्षेत्र में पर्यटकों ...