लातेहार, अगस्त 30 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। महुआडांड़ प्रखंड में बैगई जमीन विवाद को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। मामला इतना गंभीर हो गया है कि एक तरफ हिंदू महासभा एसडीएम बिपिन कुमार दुबे पर कार्रवाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन बंद पर उतर आई है, तो दूसरी ओर सरना आदिवासी समाज अपनी धार्मिक भूमि की सुरक्षा को लेकर मुखर है। शुक्रवार को इस विवाद ने तीन बड़े घटनाक्रमों को जन्म दिया जिसमें महुआडांड़ में बंद, लातेहार में राज्यपाल के नाम ज्ञापन और सरना समाज की अहम बैठक हुई। हिंदू महासभा के आह्वान पर शुक्रवार को महुआडांड़ प्रखंड में अनिश्चितकालीन बंद का आयोजन किया गया। एसडीएम बिपिन कुमार दुबे पर आरोप है कि उन्होंने हिंदू महासभा के नेताओं के साथ बैठक में अभद्र व्यवहार किया और एक समुदाय का पक्ष लिया। वहीं सुबह से ही हिंदू समुदाय से जुड़े दुकानदारों ने ...