लातेहार, मई 13 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। प्रखंड का तापमान बढ़ते ही बिजली की समस्या बढ़ गई है। इससे उपभोक्ताओं का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दिन हो या रात, विभाग के द्वारा बिजली काट दी जाती है। एक ओर बिजली की आंख मिचौनी के कारण लोगों की नींद और चैन छीन ली है वहीं बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। बिजली नहीं रहने से बिजली से संचालित सामान बेकार हो गए है। घरों से लेकर दुकानों तक, हर जगह लोग बिजली के लिए तरस रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे इसकी शिकायत बिजली विभाग से करते हैं, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। बार-बार फोन करने और कंप्लेंट दर्ज कराने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। लोगों ने जिला प्रशासन और विद्युत निगम से मांग की है कि गर्मी के इस मौसम में बिजली आपूर्ति को स्थि...