लातेहार, दिसम्बर 4 -- 20 जिलों के धावक होंगे शामिल महुआडांड़ प्रतिनिधि। प्रखंड में खेल इतिहास का एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। 7 दिसंबर को यहां पहली बार 17वीं राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का भव्य आयोजन होने जा रहा है, जिसमें झारखंड के 20 जिलों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और आयोजन समिति में उत्साह का माहौल है। इस संबंध मे लातेहार एथेलेटिक्स एशोसिएशन सचिव अनुभा खाखा ने बताया कि इस राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में जो प्रतिभागी प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल करेंगे, उन्हें आगामी नेशनल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। खास बात यह है कि इस वर्ष नेशनल प्रतियोगिता भी जनवरी माह में झारखंड में ही आयोजित होने जा रही है, जिससे राज्य के खिलाड़ियों में उत्साह और बढ़ गय...