लातेहार, दिसम्बर 29 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। क्षेत्र में शास्त्री चौक से महावीर मंदिर तक की नाली पूरी तरह जाम हो जाने से स्थिति गंभीर बनी हुई है। नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने के कारण स्थानीय निवासियों के साथ-साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार यह सड़क महुआडांड़ की प्रमुख सड़कों में से एक है। इसी मार्ग से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लोध फॉल सहित अन्य पर्यटन स्थलों के लिए पर्यटकों का आवागमन होता है। सड़क पर गंदा पानी फैले रहने से न केवल यातायात बाधित हो रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जलजमाव और फिसलन के कारण हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं दुर्गंध और गंदगी से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का खतरा भी बढ़ गया है। ग्रामीणों द्वारा कई बार मौखिक रूप से शिकायत किए जाने के बावज...