लातेहार, दिसम्बर 26 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रभु यीशु का जन्मोत्सव बुधवार की रात प्रखंड के विभिन्न चर्चो में धूमधाम से मनाया गया। जैसे ही रात के 12 बजे सभी चर्च की घंटियां बज उठी,लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। माता पल्ली संत जोसेफ चर्च सहित गोठगांव ,चिरोपाठ, साले पकरीपाठ तुंन्दटोली ,चेतमा, दौना के अलावा रामपुर स्थित आराधनालय में यीशु के जन्म दिन के अवसर पर बुधवार मध्य रात्रि में विशेष प्रार्थना हुई व बाइबिल का पाठ किया गया। गिरिजाघर में ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रार्थना सभा में बुधवार की मध्य रात्रि एवं गुरुवार सुबह को हिस्सा लिया। फा सुरेश किंडो,फा एम के जोश फा सुरेश एवं विभिन्न गिरिजाघरों के पुरोहितों ने उपस्थित लोगों को क्रिसमस की बधाइयां दी। वही इस मौके पर ईसाई समुदाय के लोगो ने मान्यता अनुसार धरती के अंधकार को मिटाने के ल...