लातेहार, नवम्बर 27 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। लातेहार जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री ट्रायल आगामी 30 नवंबर को महुआडांड़ में संपन्न कराया जाएगा। यह ट्रायल जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतिभाओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतिस्पर्धाओं हेतु चयनित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।आयोजकों द्वारा स्पष्ट किया गया है कि इस ट्रायल में केवल वही एथलीट भाग ले सकेंगे जिनका एएफआइ यूआइडी पंजीकरण पहले से पूर्ण है। बिना यूआइडी वाले खिलाड़ियों को भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ट्रायल में अंडर 16 बॉयज एवं गर्ल्स, अंडर 18 बॉयज एवं गर्ल्स, अंडर 20 मैन एंड विमेन और सीनियर मेन एंड विमेन भाग ले सकते है। इस संबंध मे लातेहार एथेलेटिक्स एशोसिएशन की सचिव अनुभा खाखा ने सभी प्रतिभागियों से अनुरोध किया है कि वे समय से पूर्व संत जोसेफ...