लातेहार, नवम्बर 1 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में तीसरे दिन भी जंगली हाथी का अंताक जारी रहा। गुरूवार देर रात ग्राम रेंगाई, काटो,जोरी,मेढ़ारी में अंताक मचाते हुए ग्राम काटो के देवराज तेरी, ग्राम मेढ़ारी के फुलजेन कुजूर और विनोद कुजूर घर के दीवार तोड़कर हाथी ने घर में रखे अनाज को चट करते हुए ओरसापाठ और मेढारी जंगल में चला गया। जहां रात भर ग्रामीण दहशत में जगकर रात गुज़री। वहीं सुबह हाथी फिर से जंगल से निकलकर असनरी डैम के रास्ते होते हुए हामी गांव पहुंचकर कर लोध फॉल पर्यटक स्थल जाने के रास्ते में आ गई। हाथी को जंगल में भागने के लिए लगातार वन विभाग के ट्रैकर, सिपाही संघर्ष कर रहे है। लेकिन लोगों की भीड़ से हाथी को जंगल में भेजना काफी मुश्किल लग रहा है। लगातार हाथी को देखने उमड़ी भारी भीड़ ने वन विभाग के काम में बाधक उत्पन्न कर रही ...