लातेहार, दिसम्बर 27 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड महुआडांड़ में पिछले पांच महीनों से लगातार पेयजल संकट बना हुआ है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब तक प्रशासन की नींद नहीं खुली है। पानी की एक-एक बूंद को तरस रही आम जनता, दुकानदार और गांव-देहात से आने वाले लोग बदहाली झेलने को मजबूर हैं। बस स्टैंड जैसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल पर पीने के पानी की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं होना प्रशासनिक लापरवाही का खुला उदाहरण है। यात्रियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है, वहीं दुकानदारों का कहना है कि पानी के अभाव में व्यापार ठप होने की कगार पर है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले पांच महीनों में किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा तक नहीं लिया। शिकायतों और मौखिक आग्रहों के बावजूद समस्या जस की तस बनी ह...