लातेहार, अक्टूबर 30 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बोरकोना गांव के पास गुरुवार की सुबह जंगली हाथी के सड़क पर आ जाने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह हाथी अपने झुंड से बिछड़ गया था और महुआडांड़-नेतरहाट मुख्य मार्ग पर करीब पांच घंटे तक दहशत का माहौल बनाए रखा। सुबह लगभग 11 बजे जब एक ट्रक महुआडांड़ से नेतरहाट की ओर जा रही थी। तभी अचानक सड़क पर हाथी आ गया। ट्रक चालक ने तत्परता दिखाते हुए वाहन रोक दिया। इसके बाद हाथी ट्रक के आसपास कई घंटों तक चहलकदमी करते हुए मुख्य शहर महुआडांङ बाजार में प्रवेश कर गया। रामपुर चौक से होते हाथी जब बिरसा मुण्डा चौक गई तो पूरे बाजार में अफरा तफरी मच गई। ठीक उस समय सभी स्कूल की छुट्टी और गुरुवार बाजार होने से हालात और भी गंभीर हो गई थी। लेकिन वन विभाग और लोकल प्रशासन के समझदारी पहल से हाथी को शहरी ...