लातेहार, जून 5 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। महुआडांड़ थाना परिसर में एसडीएम विपिन कुमार दुबे एवं डीएसपी शिवपूजन बहेलिया के नेतृत्व में अगामी पर्व ईद-उल-जोहा(बकरीद)को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बैठक में उपस्थित प्रखंड के प्रबुद्धजनों, जनप्रतिनिधियों का स्वागत व धन्यवाद करते हुए बैठक की शुरुआत की। एसडीएम श्री दुबे ने बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी एक सभ्य समाज में रहते हैं। जहां हम सभी का कर्तव्य है कि एक दूसरे की भावना का सम्मान करें। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न दे। आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। डीएसपी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की किसी भी तरह के अपवाह पर प्रशासन को सूचना दें। बैठक में बीडीओ सह सीओ संतोष कुमार बैठा, इंस्पेक्टर पीर मोहम्मद, थाना प्रभा...