लातेहार, दिसम्बर 19 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के समीप पीपल चौक से भंडार कोना जाने वाली सड़क पिछले पांच वर्षों से जर्जर अवस्था में है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बरसात के दिनों में यह सड़क दलदल व कीचड़ में तब्दील हो जाती है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि खराब सड़क के कारण स्कूली बच्चों, मरीजों और दैनिक कामकाज के लिए आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार सड़क पर फिसलन और गड्ढों के कारण दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाई है और जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग की है। ग्रामीणों को उम्मीद है ...