लातेहार, अगस्त 31 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के गढ़बुढ़नी निवासी सोमरा नगेसिया (32) का शव शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे गांव पहुंचा। शनिवार सुबह 9 बजे पूरे गांव की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि रोज़गार की तलाश में निकले महुआडांड़ प्रखंड के सोमरा नागेसिया (32 वर्ष) का शव कुछ दिन पहले आंध्रप्रदेश के नेल्लोर जिले, कवाली रेलवे स्टेशन से बरामद हुआ था। वह काम के लिए केरल जा रहे थे, इसी दौरान ट्रेन से गिरने से उनकी मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने शव लाने में हुई प्रशासनिक मदद और विधायक रामचंद्र सिंह के प्रयासों की सराहना की। गांव के ही बिनोद नागेसिया और रबुल अंसारी ने भी पूरे मामले में लगातार प्रशासन से संपर्क बनाए रखा और हर कदम पर परिवार की मदद की। एक ग्रामीण ने कहा कि अगर विधायक के प्रयास से गांव के कुछ साथी और प्रशासन...